नई दिल्ली. एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा. वहीं 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का इंतजार पूरी दुनिया को है. पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि टीम इंडिया के खास बल्लेबाज एकदिवसीय क्रिकेट में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जैसी उनसे उम्मीद की जाती है. ऐसे में पाकिस्तान के विरुद्ध होनो वाले मैच में भारत की परेशानी बढ़ सकती हैं. इस सभी क्रिकेटर्स को अपने पुराने रंग में लौटना होगा तभी टीम इंडिया पाकिस्तान से पार पाएगी.
शिखर धवन
शिखर धवन के लिए इंग्लैंड दौरा बहुत अच्छा नहीं रहा. वनडे सीरीज के दौरान वह ज्यादा सफल नहीं हुए. वनडे मैचों में उन्होंने शुरुआत तो कई बार ठीक की लेकिन लंबी पारी खेलने में असफल रहे. शिखर धवन ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज में महज 120 रन ही बना सके. एशिया कप में धवन से टीम इंडिया को बहुत उम्मीदे हैं. अगर शिखर धवन एशिया कप में नहीं चले तो उनके 2019 के क्रिकेट विश्व कप में खेलने पर ग्रहण लग सकता है. घरेलू सीजन में आक्रामक बैटिंग करने वाले मयंक अग्रवाल पृथ्वी शॉ उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं.
मनीष पांडेय
इसमे कोई संदेह नहीं है कि मनीष पांडेय का शुमार टीम इंडिया में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में किया जाता है लेकिन वह अब तक कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शतक लगा चुके मनीष का टीम इंडिया में आना-जाना लगा रहा. एशिया कप मनीष पांडेय के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से वह अपने पुराने रंग में लौट सकते हैं. ये वो समय है जब मनीष अपने आपको प्रूफ करके दिखाएं.
अंबाती रायडू
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अंबाती रायडू का टीम इंडिया में यो-यो टेस्ट फेल होने के कारण चयन नहीं हुआ. उसके बाद रायडू ने यो-यो टेस्ट पास किया और एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ. वह अच्छे स्ट्राइकर हैं और बॉल को उसकी मेरिट के हिसाब से खेलने का माद्दा रखते हैं. इसके अलावा वह पिछले कुछ समय से अच्छे टच में हैं. एशिया कप में मध्यक्रम में रायडू को बल्लेबाजी कर अपनी उपयोगिता साबित करनी चाहिए.
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड दौरे की कड़वी यादें भुलानी पडेंगी और उन्हें अपने पहले वाले वाले अंदाज में लौटना होगा. इंग्लैंड में खेली गई वनडे सीरीज में दिनेश कार्तिक को तीसरे मैच में मौका दिया गया जिसमें उन्होंने 21 रन बनाए थे. स्मरण रहे निदाहास ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक ने ही भारत को फाइनल मैच जिताया था.
महेंद्र सिंह धोनी
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि एम एस धोनी भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं. उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा फिनिशर माना जाता है. इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट के सबसे कामयाब विकेट कीपर हैं. वहीं पिछले कुछ समय से उनके खिलाफ कुछ आवाजें उठाई जा रही हैं कि उनका क्रिकेट करियर समाप्ति की ओर है. एशिया कप में धोनी के पास एक बार फिर मौका है कि वह अपने आलोचकों का बैटिंग से करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद करें.
Asia cup 2018: भारत के खिलाफ मैच में पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं- सरफराज अहमद
Asia cup 2018: जानिए, क्या कहते हैं एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों के आंकड़े
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…