Asis cup 2018: सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम क्रिकेट जगत के जाने-माने दिगग्ज है. ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की खूब इज्जत करते हैं. वसीम अकरम ने दुबई में सलाम क्रिकेट 2018 कार्यक्रम के दौरान सचिन से जुड़ी एक याद ताजा की. वसीम अकरम ने कहा कि सचिन जब अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे तो उस समय मैं वह काफी प्रेशर में थे. सचिन को मेरे अलावा इमरान खान, वकार यूनिस जैसे दिग्गज बॉलर्स का सामना करना था. अकरम ने कहा कि सचिन जब मैदान पर बैटिंग करने आए तो मैंने उनका मजाक उड़ाया था.
नई दिल्ली. क्रिकेट जगत के दो बड़े दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम को कौन नहीं जानता. ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर कई यादगार लम्हों के गवाही रहे. सचिन तेंदुलकर ने जहां वनडे में सौ शतक और दो सौ टेस्ट खेले वहीं वसीम अकरम दुनिया के पहले ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले 5 सौ विकेट पूरे किए.
सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में एक बार ऐसा भी हुआ जब वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर का मजाक बनाया था. दरअसल सचिन तेंदुलकर की एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ हुई. उस समय तक वसीम अकरम अपने अपने आपको क्रिकेट की दुनिया में जमा चुके थे. पाकिस्तान ने 16 वर्षीय सचिन के बारे में बहुत कुछ सुना था. सचिन जब अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए उस समय वह प्रेशर में थे क्योंकि उनके आगे इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे खौफनाक गेंदबाज थे.
वसीम अकरम ने दुबई में सलाम क्रिकेट 2018 कार्यक्रम के दौरान सचिन से जुड़ी एक याद को शेयर किया. अकरम ने कहा, मैंने सचिन के बारे में पढ़ा था कि पाकिस्तान के दौरे पर टीम इंडिया में एक 16 साल का लड़का शामिल है. लेकिन सचिन जब मैदान पर बैट लेकर आए तो मुझे वह 14 साल लगे. मैंने सचिन से कहा, मम्मी से पूछकर आया है.
वसीम अकरम के अलावा सलाम क्रिकेट कार्यक्रम 2018 में क्रिकेट के कई दिग्गजों ने अपनी यादें शेयर कीं. इस प्रोग्राम में सुनील गावस्कर, वसीम अकरम, यूनिस खान, मिसबाह उल हक, अब्दुल कादिर, हरभजन सिंह, मोहम्मद अजरुद्दीन, आर अश्विन , हबीबुल बशर, मुथैया मुरलीधरन मदन लाल जैस क्रिकेट के दिग्गजों ने बीते दिनों की मैदान पर हूईं मजाकिया घटनाओं के बारे में चर्चा की.
Asia cup 2018: टीम इंडिया की कप्तानी से उत्साहित हूं लेकिन नर्वस भी: रोहित शर्मा
https://youtu.be/pi_EJTJspW8