Asia Cup 2018: टीम इंडिया ने एशिया कप में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हारकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. भारत की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने उम्दा फील्डिंग की. इस दौरान मनीष पांडेय ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का सनसनीखेज कैच पकड़ा.
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए एशिया कप के मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया. बुधवार को दु खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले कहीं पर नहीं टिकी. भारत ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में हर क्षेत्र में बौना साबित कर दिया. टीम इंडिया की तरफ से शानदार फील्डिंग करते हुए मनीष पांडेय ने सनसनीखेज कैच पकड़ा.
पाकिस्तान की पारी की ये 25वां ओवर था. उस समय तक पाकिस्तान के 3 विकेट आउट हो चुके थे. 25वां ओवर फेंकने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने केदार जाधव को गेंद थमाई. उस समय क्रीज पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद अपनी टीम को उबारने का प्रयास कर रहे थे. वहीं भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जा चुके थे. उनकी जगह पर फील्डिंग मनीष पांडेय क्षेत्ररक्षण कर रहे थे.
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने केदार जाधव की गेंद पर एक हवाई शॉट खेला. गेंद बाउंड्री लाइन पार करने के बजाए हवा में झूल गई. उस समय मनीष पांडेय उसी तरफ सीमा रेखा के पास फील्डिंग कर रहे थे. मनीष ने कैच पकड़ने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया. वह दौड़ते हुए गेंद की तरफ आगे बढ़े फिर गेंद को हाथ में पकड़ा उन्हें लगा कि कैच लेकर वह बाउंड्री लाइन से बाहर चले जाएंगें मनीष ने तुरंत गेंद को मैदान की तरफ उछाल दिया और सीमा रेखा के बाहर जा चुके मनीष लौट कर वह सनसनीखेज पकड़कर सरफराज अहमद की पारी का अंत किया.
Manish Pandey takes a sensational catch on the boundary line to dismiss the Pakistan captain. #INDvPAK pic.twitter.com/RmTQhJDQsH
— ǟӄǟֆɦ (@akii3334) September 19, 2018