Asia Cup 2018: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. भारत ने अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया. भारत की तरफ सभी गेंदबाजों ने बढ़िया बॉलिंग की. अच्छी गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. सातवें नंबर पर बॉलिंग करने आए केदार जाधव ने तो कमाल ही कर दिया.
नई दिल्ली. एशिया कप में बुधवार को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान के 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. ये भारत की पाकिस्तान पर मैच में बची हुई शेष गेंदों के मामले अब तक की सबसे बड़ी जीत है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से की गई शानदार बॉलिंग और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के द्वारा खेले गए गैर जिम्मेदार शॉट्स के चलते पूरी पाकिस्तानी टीम 162 रनों पर ढेर हो गई.
भारत की तरफ से केदार जाधव ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बनाए. केदार जाधव का इस मैच में इकोनॉमी रेट 2.56 रहा. ये सातवें नंबर पर बॉलिंग करने वाले बॉलर का अब तक का सबसे अच्छा इकोनॉमी रेट है. जाधव ने सातवें नंबर पर गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में एक मेडन रखते हुए 23 रन देकर 3 विकेट लिए. इससे पहले नंबर 7 बॉलिंग करने का रिकॉर्ड कनाडा के हीरल पटेल के नाम था. उन्होंने साल 2010 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 10 ओवर में 26 रन दिए थे.
केदार जाधव का एशिया कप में नंबर 7 पर बॉलिंग करते हुए 23 रन पर 3 विकेट लेना इस प्रतियोगिता में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत के क्रिस श्रीकांत ने 1988 में एशिया कप में सातवें नंबर पर बॉलिंग करते हुए 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इस जीत के साथ ही भारत ने संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर पाकिस्तान के लगातार 9 वनडे मैच जीतने के विजयी रथ को रोक दिया. पाकिस्तान इससे पहले साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ यूएई की धरती पर वनडे मैच में हारा था.
Asia Cup 2018, VIDEO: मनीष पांडेय ने पकड़ा ऐसा सनसनीखेज कैच आप भी देखकर रह जाएंगे दंगए
VIDEO: रोहित शर्मा ने नो बॉल पर लगाया चौका, जब फ्री हिट मिला तो मार दिया छक्का
https://youtu.be/kwa1nudVDFU