नई दिल्ली. एशिया कप में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच दोनों के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर होगा. ग्रुप बी में टॉप पर कौन होगा इसकी जद्दोजहद दोनों टीमों के बीच होगी. इसके बावजूद ये मैच अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी के लिए बेहद खास होगा. अफगानिस्तान का ये धांसू बॉलर आज अपना जन्मदिन मना रहा है.
अफगानिस्तान के स्टार बॉलर राशिद खान आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने जीवन के 20 साल पूरे कर लिए. अफगानिस्तान के इस स्टार बॉलर से टीम को आज एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. राशिद खान का शुमार इस समय दुनिया के सबसे बेहरतीन लेग स्पिनर्स में किया जाता है. उनकी गुगली पर बडे-बडे बल्लेबाज चकमा खाकर बोल्ड हुए हैं. अफगानिस्तान की टीम चाहेगी कि एशिया कप के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान अपने जन्मदिन के अवसर पर देश को यादगार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
अपना 20वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान का जन्म 20 सितंबर को अफगानिस्तान के ननगरहार में हुआ. साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान अब तक 48 ओडीआई मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 110 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 35 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 64 विकेट हासिल किए हैं. राशिद खान ने 1 एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्हें 2 विकेट मिले हैं.
एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ आज जन्मदिन के अवसर पर राशिद खान के पास अफगानिस्तान की तरफ से वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने का सुनहरा मौका है. वनडे में अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में राशिद खान दूसरे नंबर हैं. उनसे ज्यादा 111 विकेट मोहम्मद नबी ने लिए हैं, वहीं राशिद खान के नाम एकदिवसीय मैचों में 110 विकेट दर्ज हैं.
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…