नई दिल्ली. भारत ने बुधवार को एशिया कप के मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत का सिलसिला बनाए रखा. भारतीय टीम एशिया कप में ग्रुप मैच में हांगकांग और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया टॉप पर रही है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर एकतरफ जीत दर्ज की. इस मैच में कई ऐसे अवसर आए जब क्रिकेट फैंस ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की खेलभावना को सराहा। पाकिस्तान की पारी के दौरान टीम इंडिया के लेग स्पिरन युजवेंद्र चहल एक ऐसी ही मिसाल कायम की जिसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है.
दरअसल 43वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद आमिर और उस्मान खान बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उस्मान खान के जूते के फीते काफी ढीले हो गए. पैड के कारण उस्मान खान अपने जूते के फीते बांधने में असमर्थ थे. ऐसे में पास ही खड़े टीम इंडिया के बॉलर युजवेद्र चहल ने उस्मान की मदद की. युजवेंद्र चहल के इस कारनामे ने एक बार फिर क्रिकेट को जेंटलमेन गेम साबित किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको बधाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाक टीम भारत के आगे कहीं नहीं टिकी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय बॉलिंग के आगे उनकी एक न चली. पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवर में 162 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने ये मैच 126 गेंदें शेष रहते हुए जीत लिया. भारत की तरफ से भुवनेश्नर कुमार और केदार जाधव ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया.
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…
IND vs AUS 4th Test: एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन…