Advertisement
  • होम
  • एशिया कप 2018
  • Asia Cup 2018, India Vs Pakistan: युजवेंद्र चहल ने बीच मैदान पर बांधे उस्मान खान के जूते के फीते, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Asia Cup 2018, India Vs Pakistan: युजवेंद्र चहल ने बीच मैदान पर बांधे उस्मान खान के जूते के फीते, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Asia Cup 2018: एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान दिल जीत लेने वाला नजारा मैदान पर दिखाई दिया. 43वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद आमिर और उस्मान खान बैटिंग कर रहे थे तभी उस्मान खान के जूते के फीते खुल गए. इसके बाद पास में ही खड़े युजवेंद्र चहल ने उनके जूते के फीते बांधे. चहल के इस काम की सोशल मीडिया पर खूब तरीफ हो रही है.

Advertisement
Asia Cup 2018: Yuzvendra Chahal ties the shoelace of pakistan batsman Usman Khan during Inda vs Pakistan match at Dubai
  • September 20, 2018 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत ने बुधवार को एशिया कप के मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत का सिलसिला बनाए रखा. भारतीय टीम एशिया कप में ग्रुप मैच में हांगकांग और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया टॉप पर रही है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर एकतरफ जीत दर्ज की. इस मैच में कई ऐसे अवसर आए जब क्रिकेट फैंस ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की खेलभावना को सराहा। पाकिस्तान की पारी के दौरान टीम इंडिया के लेग स्पिरन युजवेंद्र चहल एक ऐसी ही मिसाल कायम की जिसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है.

दरअसल 43वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद आमिर और उस्मान खान बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उस्मान खान के जूते के फीते काफी ढीले हो गए. पैड के कारण उस्मान खान अपने जूते के फीते बांधने में असमर्थ थे. ऐसे में पास ही खड़े टीम इंडिया के बॉलर युजवेद्र चहल ने उस्मान की मदद की. युजवेंद्र चहल के इस कारनामे ने एक बार फिर क्रिकेट को जेंटलमेन गेम साबित किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको बधाई दे रहे हैं.

गौरतलब है कि एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाक टीम भारत के आगे कहीं नहीं टिकी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय बॉलिंग के आगे उनकी एक न चली. पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवर में 162 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने ये मैच 126 गेंदें शेष रहते हुए जीत लिया. भारत की तरफ से भुवनेश्नर कुमार और केदार जाधव ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया.

https://twitter.com/archana0809/status/1042468504354598912

https://twitter.com/fanifeelo/status/1042477164946440192

Asia Cup 2018, AGG vs BAN: रहस्यमयी गेंदबाज राशिद खान बांग्लादेश के बल्लेबाजों के नाक में भरेंगे दम, आज है जन्मदिन

Asia Cup 2018: चोट की वजह से हार्दिक पांड्या एशिया कप से बाहर, रवींद्र जडेजा की दो साल बाद वन डे टीम में वापसी

 

Tags

Advertisement