नई दिल्ली. एशिया कप 2018 में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा ये श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला होगा. एशिया कप में बने रहने के लिए श्रीलंका को ये मैच जीतना ही होगा. अगर श्रीलंका की टीम ये मैच हार गई तो फिर उसका अंतिम चार में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. गौरतलब है कि श्रीलंका को पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
करीब साल भर से वनडे में अपने खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका को अफगानिस्तान से पार पाना आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान के शानदार बॉलिंग आक्रमण के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. अफगानिस्तान के बॉलर राशिद खान और मुजीब उर रहमना श्रीलंका के लिए सिर दर्द बन सकते हैं. मौजूदा साल श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट की लिहाज से अच्छा नहीं रहा है. साल 2016-17 के बाद से श्रीलंका अब तक 24 एकदिवसीय मैच हार चुका है.
वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम के लिए पिछला समय काफी शानदार रहा है. अफगान टीम ने हाल ही में आयरलैंड और जिम्बाब्वे से एकदिवसीय सीरीज जीती है. इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम ने अपने धुआंधार खेल के चलते साल 2019 के क्रिकेट विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया. लेकिन जहां तक एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम के प्रदर्शन का सवाल है तो उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप में अब तक 4 मैच खेले हैं और उसे केवल एक ही मैच में जीत मिली है.
एशिया कप में श्रीलंका का इतिहास अच्छा है. श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप में अब तक 49 मैच खेले जिनमें उसे 34 में जीत और 15 में हार मिली है. इसके अलावा श्रीलंका दो बार एशिया कप का खिताब जीतने में सफल रहा. इन आंकड़ों से पता चलता है कि श्रीलंका की टीम आज के मैच में अपना पुराना रिकॉर्ड मजबूत करने उतरेगी.
Asia cup 2018: सिर्फ पाकिस्तान पर नहीं है हमारा फोकस, खिताब जीतना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…