दुबई: Asia cup 2018 Srilanka vs Afghanistan, Highlights: सयुंक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे 14वें एशिया कप में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है. इसके साथ ही श्रींलका की टीम एशिया कप से बाहर हो गई. जाहिर है श्रीलंका को पहले मैच में बांग्लादेश से भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अबू धाबी में खेले गए मैच में श्रीलंकाई समर्थकों को उम्मीद थी कि उनकी टीम अफगानिस्तान को हराकर दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब होगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
अबू धाबी में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने शानदार 72 रनों की पारी खेली. उनके अलावा इहसानउल्लाह ने 45 रन बनाए. श्रीलंक का ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए थिसारा परेरा ने 9 ओवर में 55 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके.
जीत के लिए 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुशल मेंडिस बगैर खाता खोले आउट हो गए उस समय श्रीलंका का भी खाता नहीं खुला था. उपथ थरंगा के अलावा श्रीलंका का कोई खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका. थरंगा अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 36 रन बनाए नहीं थिसारा परेरा ने 28 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की पूरी टीम 41.2 ओवर में 158 रनों पर ढेर हो गई.
अफगानिस्तान के सभी गेंदबाजों ने मैच में काबिलेतारीफ प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. अफगानिस्तान ओर से मुजीब उर रहमान, गुलबदीन नबी, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस हार के बाद श्रींलका 14वें एशिया कप से बाहर हो गया गौरतबल है श्रीलंका की टीम ने 5 बार एशिया कप का खिताब जीता है.
Asia Cup 2018 Sri Lanka vs Afghanistan LIVE Score Updates:
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…