एशिया कप सुपर-4 में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए . 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 3 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया. लेकिन इस मुकाबले के दौरान न्यूज रूम में एंकरिंग कर रहे पाक एंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दुबई. एशिया कप सुपर-4 में शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इस मुकाबले का नतीजा अंतिम ओवर में निकला. इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम ओवर में 6 गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी. ऐसे में शोएब मलिक ने आखिरी ओवर में आफताब आलम की दूसरी गेंद पर छक्का और फिर उसके बाद तीसरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को तीन विकेट से जीत दिलाई. लेकिन इस मुकाबले के दौरान न्यूज रूम में एंकरिंग कर रहे पाक एंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल आखिरी ओवर में शोएब मलिक ने आफताब आलम की दूसरी गेंद पर जैसे ही छक्का जड़ा उसके बाद मैदान पर एक बच्चा अफगानिस्तान की टीम को मिडल फिंगर दिखाई देता नजर आया. उस बच्चे को देख महिला पत्रकार के साथ बैठे पुरुष एंकर खुद को रोक नहीं पाए और मिडल फिंगर दिखा दी. हालांकि उन्हें पता नहीं था कि कैमरा चल रहा है. पाक एंकर की ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया.
बता दें कि एशिया कप में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाए. इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दी थी.
When panel producer is in so much hurry to switch!!! RIP Journalism 👇 pic.twitter.com/6NeYRwxNvB
— Syed Raza Mehdi (@SyedRezaMehdi) September 22, 2018
https://twitter.com/CallSignONE/status/1043231119066521602
When you forgot you are going on air before your excitement started..anchor person caught…#SamaaTv https://t.co/nrRKVUuKlV
— Asad Aftab (@shasadaftab) September 22, 2018
https://youtu.be/yaQEIMDYG5E