दुबई. एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले का निर्णय अंतिम ओवर में हुआ. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 6 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी. ऐसे में शोएब मलिक ने आखिरी ओवर में आफताब आलम की दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को तीन विकेट से जीत दिलाई.
इस मुकाबले में शोएब मलिक ने पाकिस्तान की तरफ से शानदार बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर 51 रनों की अहम पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. शोएब मलिक ने अपनी इस पारी से पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स का दिला तो जीता ही साथ ही उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिस कारण उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का भी दिल जीत लिया.
इतने नजदीकी मुकाबला हारने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों और क्रिकेट फैन्स को दुख हुआ. लेकिन अफगानिस्तान की तरफ से मैच का अंतिम ओवर फेंक रहे आफताब आलम ने खुद को इस हार का जिम्मेदार मान लिया जिस कारण वह मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे. तभी शोएब मलिक ने खेल भावना का परिचय देते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी आफताब आलम के पास गए उन्हें कुछ कहा. रोते-रोते जब आलम जमीन पर बैठ गए थे.
शोएब मलिक का खेल भावना दिखाना क्रिकेट फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे. 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 3 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया.
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट हैक, बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को भेजे गए मैसेज
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…