Asia cup 2018: भारत के खिलाफ मैच में पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं- सरफराज अहमद

Asia cup 2018: भारत के खिलाफ 19 सितंबर को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि हम भारत को हराने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान हमारी टीम में कुछ कमिया दिखाई दीं जिन पर हम अभ्यास के दौरान काम करेंगे.

Advertisement
Asia cup 2018: भारत के खिलाफ मैच में पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं- सरफराज अहमद

Aanchal Pandey

  • September 17, 2018 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एशिया कप 2018 में हॉन्ग कॉन्ग को एक आसान मैच में हराने के बाद, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ मैच को लेकर बयान दिया है. पाक कप्तान ने कहा कि 19 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया को हराने के लिए हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले गए मैच के बाद सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान टीम बढ़िया खेली लेकिन कई ऐसे पहलू हैं जिनमें सुधार की आवश्यकता है.
सरफराज के मुताबिक, एक कप्तान होने के नाते मैंने देखा कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन काम करने की जुरूरत है., हमें हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच को करीब 9 या 10 विकेट से जीतना था, हमें नई गेंद से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. पाक कप्तान के मुताबिक, हम अपनी कमियों पर अभ्यास के दौरान काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हमें क्रिकेट के तीनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करना होगा.

सरफऱाज ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को मैच की शुरुआत में स्विंग नहीं मिली ये भारत के खिलाफ मैच से पहले अलार्म बेल है. भारत के खिलाफ मैच को लेकर उन्होंने कहा, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत के बाद अच्छा लग रहा है लेकिन हमारा अगला मैच भारत के साथ है जिस पर सबकी नजरे हैं. टीम इंडिया को हराने के लिए हमें हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. हम कोशिश करेंगे कि भारत के खिलाफ बेहतर क्रिकेट खेलें.

पाकिस्तान 19 सितंबर को भारत के खिलाफ अपना मैच खेलेगा. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर रही है. अब दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 6 मैच जीते जबकि 5 मैचों में पाकिस्तान को सफलता मिली है.

Asia cup 2018: पाकिस्तान के बड़बोले बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा- हमारे आगे कोई नहीं टिकेगा

Asia cup 2018: जानिए, क्या कहते हैं एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों के आंकड़े

https://youtu.be/kwa1nudVDFU

Tags

Advertisement