नई दिल्ली. एशिया कप में बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर आलोचना की है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया. एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई करने के पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ ये मैच जीतना था. बांग्लादेश ने इस सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को 37 रनों से हरा कर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला 28 सितंबर को भारत से होगा.
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने हार की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली. प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उन्होंने कहा, हमें इस हार के बाद अच्छा नहीं लग रहा है. हमारी टीम ने मैच नें बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया. एशिया कप में हमारा प्रदर्शन बहुत ही कमजोर रहा. सरफराज अहमद ने आगे कहा, एक खिलाड़ी होने के नाते मेरा भी प्रदर्शन बहुत खराब रहा. हमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था. खेल के हर क्षेत्र में हमारा प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. इस पूरे टूर्नामेंट में हमारी बल्लेबाज नही चल पाए.
सरफराज अहमद के मुताबिक, फखर जमां हमारी टीम के प्रमुख है लेकिन वह एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, इसके अलावा शादाब खान चोटिल हो गए, अगर हमें किसी टीम को शिकस्त देनी है तो अच्छा खेलना होगा एशिया कप में हमारी हार का मु्ख्य कारणबल्लेबाजी रही. इसके अलावा एशिया कप में अच्छी बॉलिंग करने वाले शाहीन अफरीदी की तारीफ की. उन्होंने कहा की शाहीन ने अफगानिस्तान, भारत और बांग्लादेश खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी की. सरफराज के मुताबिक, शाहीन अफरीदी काफी प्रतिभाशाली बॉलर हैं, हमने उन्हें गेंदबाजी करने में पूरा मौका दिया.
VIDEO: विराट कोहली ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कहा- दौड़ें और फिट रहें
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने…
हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि आईफोन और एंड्रॉयड…
दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियां करनी शुरू…
सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच…
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…