India vs Afghanistan, Preview: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत

Asia Cup 2018, India vs Afghanistan, Preview: अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अफगानिस्तान ने इस एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों का मात दी. अफगानिस्तान को सुपर-4 मैच में पहले पाकिस्तान फिर बांग्लादेश से नजदीकी मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है. हालांकि इस मुकाबले में जीत हार से भारतीय टीम को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Advertisement
India vs Afghanistan, Preview: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत

Aanchal Pandey

  • September 24, 2018 11:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दुबई. एशिया कप सुपर-4 में मंगलवार को टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत या हार से भारतीय टीम पर कुछ असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि भारतीय टीम फाइनल में अपनी जगह पहले ही बना चुकी है. अब भारत की नजर अपने विजय रथ को बरकरार रखने पर होगी. साथ ही भारतीय टीम अफगानिस्तन के खिलाफ उन बल्लेबाजी को अवसर दे सकती है जिन्हें एशिया कप में कुछ करने का अवसर नहीं मिला है.

एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम की तरफ देखें तो उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. अफगानिस्तान ने इस एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी  टीमों को हराया. हालांकि वह एशिया कप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अफगानिस्तान को सुपर-4 मैच में पहले पाकिस्तान फिर बांग्लादेश से नजदीकी मुकाबले में मात झेलनी पड़ी.

टीमें इस प्रकार हैं भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, मनीष पांडे.

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है: मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्लाह जमात, जावेद अहमदी, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, समीउल्लाह शेनवारी, रहमत शाह, असगर अफगान, हस्मत शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, मुनीर अहमद, सईद अहमद शेरजाद, अशरफ ,मोमांद वफादार.

Asia Cup 2018: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले स्‍पॉट फिक्सिंग को लेकर मोहम्मद शहजाद ने किया खुलासा

Asia Cup 2018: पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच तय करेगा फाइनल में किस टीम का मुकाबला भारत से होगा

https://youtu.be/UHwiSfZQ5xE

Tags

Advertisement