नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में महामुकाबला होने में महज एक दिन बचा है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स की तरफ से जमकर बयानबाजी की जा रही है. टीम इंडिया पर मोइन खान के अलावा कई दिग्गज क्रिकेट निशाना साध चुके हैं वहीं अब भारतीय टीम की आलोचना करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बॉलर वसीम अकरम भी शामिल हो गए हैं.
दरअसल एशिया कप में बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बहु प्रतीक्षित हाई वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा. इसलिए इस मैच का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया में विराट कोहली के न होने से पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम की बाछें खिली हुई हैं. भारत पाकिस्तान मैच से पहले अकरम काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. और इसी उत्साह के चलते उन्होंने टीम इंडिया को कागजी शेर कह दिया.
वसीम अकरम का कहना है कि विराट कोहली की गैरहाजिरी में एशिया कप में भारतीय टीम काफी कमजोर है. 19 सितंबर को होने वाले भारत पाकिस्तान मुकाबले पर वसीम अकरम ने कहा, कागज पर टीम इंडिया एशिया कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही है लेकिन स्मरण रखने वाली बात ये है कि इस टीम में विराट कोहली नहीं हैं. अकरम का मानना है कि विराट की अनुपस्थिति में पाकिस्तान टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा. वसीम अकरम ने आगे कहा कि जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर नहीं खेलते थे तो उस समय मेरा आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता था, उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से टीम इंडिया एक ही खिलाड़ी पर निर्भर रही है, वो चाहे सुनील गावस्कर हों, चाहे मोहम्मद अहरुद्दीन हो या फिर सचिन तेंदुलकर.
जाहिर है एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच एशिया कप में अब तक 12 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 6 मैच जीते और 5 मैचों में पाकिस्तान को सफलता मिली है. इसके अलावा भारत ने सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है जबकि पाकिस्तान मात्र 2 बार एशिया कप का फाइनल जीतने सफल रहा.
Asia cup 2018: एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच का दुबई जाकर मजा लेंगे पाक पीएम इमरान खान
Asia cup 2018: एशिया कप में भारत पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर टिकटों की कीमत में आया जबरदस्त उछाल
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…