नई दिल्ली. भारत एशिया कप में आज अपना मुकाबला धुर विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इस मैच को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इंतजार है. करीब पंद्रह महीने बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में वनडे मैच खेलने जा रही हैं. ये मैच दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया में नंबर 4 पर बैटिंग करना एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है. वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने महेंद्र सिंह धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे मुफीद बल्लेबाज बताया है.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का कहना है कि आगामी विश्व कप को देखते हुए जहीर खान को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. जहीर ने आगे कहा कि कि अंतर्राष्ट्रीय मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना काफी निर्णायक होता है, ये बल्लेबाजी करने की वह स्थिति होती जहां नंबर 4 पर आए बल्लेबाज को प्रेशर भी झेलना पड़ता है, उन्होंने आगे कहा कि धोनी में ये सारी काबिलियत है. जहीर ने आगे कहा कि टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत होने के बाद अनगिनत मैच जीते हैं लेकिन जब शुरुआत में विकेट गिर जाते हैं तो स्थिति को संभालने के लिए अनुभव की जरुरत होती है और ऐसी कंडीशन में धोनी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं.
केएल राहुल के बारें में पूछे जाने पर जहीर खान ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद राहुल का आत्मविश्वास बढ़ा होगा, एशिया कप में विराट कोहली की गैर मौजूदगी में केएल राहुल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…