Advertisement

Asia Cup 2018 BAN vs AFG Live Cricket Score: बांग्लादेश को लगा 8वां झटका, स्कोर 110/8

BAN 108/7 (36.0 Ovs) Mashrafe Mortaza 00, Mosaddek Hossain 19, Asia Cup 2018 BAN vs AFG Live Cricket Score: एशिया कप में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं. अब बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य मिला है.

Advertisement
Afghanistan vs Bangladesh Asia Cup LIVE, Live Cricket Streaming
  • September 20, 2018 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दुबई.BAN 108/7 (36.0 Ovs) Mashrafe Mortaza 00, Mosaddek Hossain 19, Asia Cup 2018 BAN vs AFG Live Cricket Score: एशिया कप में गुरुवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में श्रीलंका की मजबूत टीम को ग्रुप मैच में हराया है. इसलिए इन दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान का इतिहास बहुत अच्छा नहीं रहा है. बांग्लादेश ने एशिया कप में अब तक 38 मैच खेले हैं जिसमें उसे महज 5 मैचों में जीत मिली जब कि 33 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप में कुल 5 मैच खेले और उसे 2 मैचों में जीत मिली.

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, नजमुल होसैन शांतो, मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन, शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह, मोसादेक होसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा, अबू हैदर रॉनी, रुबेल होसैन.

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद शहजाद, एहसानुल्लाह जन्नत, रहमत शाह, असगर अफगान(कप्तान), हश्मतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नाइब, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान.

Asia Cup 2018 BAN vs AFG Live Cricket Score:

Tags

Advertisement