नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच 28 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को जबरदस्त झटका लगा है. शुक्रवार को होने वाले इस फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन नहीं खेल पाएंगे. शाकिब उंगली में चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं. बुधवार को अबू धाबी में खेले गए सुपर फोर मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी खालिद महमूद मुताबिक, उंगली में चोट के कारण 4 से 6 सप्ताह क्रिकेट से दूर रहेंगे, वह इस दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड संचालन के चेयरमैन अकरम खान का कहना है पिछले कुछ दिनों से शाकिब की उंगली का दर्द बढ़ता गया, उन्होंने कहा फीजियो थिहान चंद्रमोहन ने उन्हें बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैदान पर उतारने की पूरी कोशिश की गई लेकिन दर्द के चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए. उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाफ फाइनल मैच में शाकिब की कमी खलेगी,
टेस्ट और वनडे के नंबर 1 ऑल राउंडर शाकिब अल हसन एशिया कप 2018 में अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. शाकिब ने एशिया कप में 4 मैच खेले और उनमें महज 49 रन ही बना सके. हालांकि गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा. शाकिब ने 4 मैचों में 37.4 ओवर डाले और वह 7 विकेट लेने में कामयाब रहे. वैसे बांग्लादेश क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल बाएं हाथ में फ्रैक्चर होने से पहले ही टीम से बाहर हैं. तमीम को एशिया कप में पहले मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी.
दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियां करनी शुरू…
सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच…
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…