भारत और अफगानिस्तानक के बीच एशिया कप में खेला गया मैच टाई रहा. इस टाई मैच का भारतीय फैंस को बहुत मलाल है. क्रिकेट फैंस इस टाई मैच से बेहद उदास हुए. इस दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद एक छोटा बच्चा भारत के न जीतने पर खूब फूट-फूट कर रोया.
नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया मैच टाई रहा. किसी भी क्रिकेट फैन ने ये उम्मीद नहीं की होगी कि इस मैच में अफगानिस्तान टीम इंडिया को बैक फुट पर धकेल देगा. इस बेहद रोमांचक और कशमकश वाले सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को बराबरी पर रोक दिया. इस मैच को न जीतने का गम भारतीय फैंस को ज्यादा है क्योंकि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी की. स्टेडियम में मौजूद एक बच्चा इसलिए फूट-फूट कर रोने लगा क्योंकि धोनी की कप्तानी में भारत ये मैच नहीं जीत पाया
वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक बच्चा भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच टाई होने के बाद रो रहा है. उसके पिता सहित पास में खड़े दूसरे लोग भी समझा रहे हैं लेकिन बच्चा फिरभी रोना बंद नहीं कर रहा है. उसके पिता बच्चे को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत मैच हारा नहीं है लेकिन बच्चा चुप होने का नाम नहीं ले रहा.
इस सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 252 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 124 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 64 रन बनाए. जीतने के लिए भारत को 253 रनों की जरूरत थी.
टीम इंडिया के दोनों ओपनर के एल राहूल और अंबाती रायडू ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. इनके दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम के एक-एक खिलाड़ी आउट होते रहे. अंतिम ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 252 के स्कोर पर रोक दिया.
https://www.instagram.com/p/BoLMrm0HQws/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again