ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में आते हैं तो उन्हें अरेस्ट कर लेंगे।
चीन के हुनान प्रांत में पिंगजियांग काउंटी के वांगू क्षेत्र में भूविज्ञानियों ने सोने के विशाल भंडार की खोज की है. बता दें चीन विश्व का सबसे बड़ा सोना उत्पादक है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक 2023 में वैश्विक सोने के उत्पादन में चीन का योगदान करीब 10% था. इस नई खोज से अब यह आकड़ा और भी बढ़ सकता है.
India vs Bangladesh, Asia Cup 2018 Final video: रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप का खिताब भारत अपने नाम करने में कामयाब रहा. बता दें कि एशिया कप के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया था और उनकी जगह रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी. यह लगातार दूसरी बार है जब एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मात दी हो.
Asia Cup 2018: फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 222 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 121 रनो की अहम पारी खेली.3 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया और तीन विकेट से जीत दर्ज की.
Asia Cup 2018: बांग्लादेश ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी और मैच अंतिम गेंद तक पर पहुंचा. अंतिम गेंद पर भारत ने बांग्लादेश की टीम को 3 विकेट से मात दी. टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी, वहीं बांग्लादेश टीम की भी सराहना की. विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर चिंता जताई है. सुनील गावस्कर का कहना है कि धोनी को अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने खेलनी चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी का साल 2018 में वनडे क्रिकेट में ठीक प्रदर्शन नहीं रहा है. इस साल उन्होंने 9 ओडीआई मैचों में केवल 189 रन ही बनाए हैं.
Asia Cup Final 2018: भारत के विरुद्ध एशिया कप फाइनल मैच को लेकर बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस फाइनल मैच में हमारी टीम भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेगी. मशरफे मोर्तजा के मुताबिक भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है लेकिन ऐसा नहीं कि इसे हराया नहीं जा सकता.
एशिया कप 2018 फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा ने अपने खिलाड़ियों को हिदायत दी है. मशरफे का कहना है कि फाइनल मैच के दौरान उनकी टीम के खिलाड़ी इमोशन्स पर काबू रखें. भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मैच आज दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा.
Asia Cup Final 2018: भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप 2018 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा. जहां बांग्लादेश पहली बार एशिया कप जीतने के लिए पसीना बहाएगा वहीं भारत अपने खिताब को बरकरार रखना चाहेगा.
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा फाइनल मैच में हमें शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल की कमी खलेगी, शाकिब अल हसन चोट की वजह से स्वदेश वापस जा चुके हैं, वहीं तमीम इकबाल के बाएं हाथ में फ्रैक्टर होने की वजह से वग एशिया कप से बाहर हो गए हैं. शुक्रवार को एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीमें के बीच खेला जाएगा.