Advertisement

अर्ध सत्य: 1947 से 2016 तक कितना बदला हिन्दुस्तान

15 अगस्त 2016 को हिन्दुस्तान आजादी का 70वां जश्न मनाने वाला है. ऐसे में यह जरूरी है कि एक बार हिन्दुस्तान के अतीत को भी देखा जाए. 1947 की बात करें तो उस समय जहां सिनेमा हॉल के टिकट का दाम 25 पैसे था, वहीं आज 250 रुपये है.

Advertisement
  • August 14, 2016 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 15 अगस्त 2016 को हिन्दुस्तान आजादी का 70वां जश्न मनाने वाला है. ऐसे में यह जरूरी है कि एक बार हिन्दुस्तान के अतीत को भी देखा जाए. 1947 की बात करें तो उस समय जहां सिनेमा हॉल के टिकट का दाम 25 पैसे था, वहीं आज 250 रुपये है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हिन्दुस्तान ने अब तक 15 प्रधानमंत्रियों को देखा तो 5 युद्ध को भी देखा. आजादी के समय जहां प्रति व्यक्ति आय 250 रुपये थी, वहीं आज प्रति व्यक्ति आय करीब 89 हजार रुपये है. आजादी के समय जहां हिन्दुस्तान सड़कों के लिए तरसता था वहीं आज 47 लाख किलोमीटर लंबी सड़कें हिन्दुस्तान में हैं. आज भारत दुनिया का छठा कार निर्माता है.
 
एक वह समय था जब कारगिल युद्ध में भारत ने अमेरिका से जीपीएस सिस्टम के जरिए पाकिस्तानी सैनिकों की लोकेशन मांगी थी जिसे अमेरिका ने मना कर दिया था, वहीं आज हिन्दुस्तान के पास अपना जीपीएस सैटेलाइट है. जबकि चीन आज भी जीपीएस सैटेलाइट के लिए जद्दोजहद कर रहा है.
 
रक्षा क्षेत्र में भी भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की, जिनमें देश में निर्मित तेजस और अग्नि शामिल है. अग्नि मिसाइल की बात करें तो यह 5000 किलोमीटर तक मार सकती है.
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement