अर्ध सत्य: भूख से बच्चे मरें, बेबी फूड का अरबों का बाजार

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के स्पेशल शो 'अर्ध सत्य' में किसानों की हालत का जायजा लिया गया. इस देश में आलू उगाने वाला किसान रो रहा है, लेकिन कंपनियां इसी आलू से करोड़ों रुपए कमाती हैं. पिछले दिनों संसद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उनसे एक किसान ने सवाल पूछा था कि हम आलू दो रुपये किलो बेचते हैं और चिप्स का पैकेट जिसमें एक आलू होता है वह 10 रुपये में खरीदा जाता है. यह क्या जादू हो रहा है? 

Advertisement
अर्ध सत्य: भूख से बच्चे मरें, बेबी फूड का अरबों का बाजार

Admin

  • May 10, 2015 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के स्पेशल शो ‘अर्ध सत्य’ में किसानों की हालत का जायजा लिया गया. इस देश में आलू उगाने वाला किसान रो रहा है, लेकिन कंपनियां इसी आलू से करोड़ों रुपए कमाती हैं. पिछले दिनों संसद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उनसे एक किसान ने सवाल पूछा था कि हम आलू दो रुपये किलो बेचते हैं और चिप्स का पैकेट जिसमें एक आलू होता है वह 10 रुपये में खरीदा जाता है. यह क्या जादू हो रहा है? 

आज ‘अर्ध सत्य’ में इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत ने बाजार की राजनीति को समझाया. 

Tags

Advertisement