Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डेंगू के मामलों को लेकर कैसा है दिल्ली के अस्पतालों का हाल?

डेंगू के मामलों को लेकर कैसा है दिल्ली के अस्पतालों का हाल?

नई दिल्ली. डेंगू की वजह से दिल्ली में लगातार मौत हो रही है. इस मामले राज्य सरकार और केंद्र सरकार गंभीरता से अस्पतालों की लापरवाही को लेकर आवश्यक कदम उठा रही है.

Advertisement
  • September 16, 2015 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. डेंगू की वजह से दिल्ली में लगातार मौत हो रही है. इस मामले राज्य सरकार और केंद्र सरकार गंभीरता से अस्पतालों की लापरवाही को लेकर आवश्यक कदम उठा रही है. सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह हर तरीके से डेंगू से निपटेंगे. इसके लिए उन्होंने दिल्ली का विशेष सत्र भी बुलाने का ऐलान किया है.
 
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार इस साल एक जनवरी से 12 सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के 1,872 मामले दर्ज किए गए जो बीते पांच वर्षों की अवधि का सर्वाधिक आंकड़ा है. दूसरी तरफ डेंगू के मामलों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन नंबर 1031 को डेंगू से जुड़े सवालों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर के तौर पर घोषित किया है. एक वरिष्ठ सरकारी के अनुसार, ‘हमें मौजूदा नंबर 011-23307145 पर काफी फोन आ रहे हैं, इसलिए हमने एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1031 को अतिरिक्त डेंगू हेल्पलाइन नंबर के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला किया है.’
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:

Tags

Advertisement