नई दिल्ली. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. यहां सेक्रेटरी अनिल सरदाना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने साथ काम कर रही महिलाओं का शोषण करता दिख रहा है. शिकायत के बाद अनिल को निलंबित कर दिया गया है लेकिन उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया.
दूसरी तरफ इस मामले को उजागर करने वाले पूर्व सेक्रेटरी डॉ कर्नल एस के ओझा को काउंसिल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस मामले में जब डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिवेंदु मजूमदार से बात की गई तो उन्होंने मामले में जांच का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में सवाल है कि आखिर इन स्थितियों में महिला सुरक्षा का दावा करने वाले कड़े कदम क्यों नहीं उठाते ?