नई दिल्ली. भारत तेजी से दुनियाभर में डेंगू की राजधानी बनता जा रहा है, और यहां अब डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जाते हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 58 लाख से ज्यादा भारतीय हर साल डेंगू से पीड़ित होते हैं.
यह आंकड़ा सरकारी रिपोर्ट में दर्ज 20000 के आंकड़े से 282 गुना ज्यादा है. डेंगू होने के आम लक्षण में बुखार, उल्टी, सिर दर्द, आखों के पीछे दर्द होता है. इससे जोड़ो व मांसपेशियों में तेज दर्द रहता है. डेंगू को रोकने के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए हमें आसपास मच्छरों के पैदा होने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.
मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए. घर से बाहर निकलते वक्त मच्छर प्रतिरोधी दवा का इस्तेमाल करना चाहिए. दिल के मरीजों को खास तौर पर मॉनसून शुरू होने से पहले अपने डॉक्टर से सावधानिओं की जानकारी ले लेनी चाहिए.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी रिपोर्ट: