Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच में फंसा एक मां के कलेजे का टुकड़ा

पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच में फंसा एक मां के कलेजे का टुकड़ा

नई दिल्ली. 1984 में अलीगढ़ के विकार की शादी पाकिस्तान में रहने वाली सलमा से हुई. शादी के करीब 10 साल बाद 1993 में विकार को पाकिस्तान से फोन आया. खबर ये थी उनके ससुर की तबीयत बहुत खराब है. लिहाजा जल्द से जल्द सलमा को पाकिस्तान भेज दिया जाए. विकार ने इस खबर के […]

Advertisement
  • August 6, 2015 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. 1984 में अलीगढ़ के विकार की शादी पाकिस्तान में रहने वाली सलमा से हुई. शादी के करीब 10 साल बाद 1993 में विकार को पाकिस्तान से फोन आया. खबर ये थी उनके ससुर की तबीयत बहुत खराब है. लिहाजा जल्द से जल्द सलमा को पाकिस्तान भेज दिया जाए.

विकार ने इस खबर के बाद अपनी पत्नी सलमा को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया. लेकिन शादी के उन 10 सालों में सलमा 5 बच्चों की मां बन चुकी थी . लिहाजा सलमा अकेले न जाकर 5 बच्चों के साथ अपने मायके गई. कई महीने वहां रहने के बाद वो वापस हिन्दुस्तान आने को तैयार हुई तो उसी वक्त उनके सबसे बड़े बेटे सलमान की तबीयत बहुत खराब हो गई .

मायके वालों ने कहा कि बाकी बच्चों के साथ वो वापस चली जाए सलमान को पाकिस्तान में ही छोड़ दे. सलमा के मुताबिक उनका बेटा सलमान इसी वजह से पाकिस्तान में रहा. अब हाल है कि हिंदुस्तान में पैदा हुआ सलमान कराची में है.

मगर हिंदुस्तान लौटने के लिए उसके पास ऐसा कोई प्रमाण नहीं है जो साबित करे कि वो हिंदुस्तानी है जबकि पाकिस्तान में उसे पाकिस्तान का नहीं माना जा रहा है. दो मुल्कों की सरहदों के बीच सलमान झूल रहा है.

Tags

Advertisement