नई दिल्ली. ‘सेल्फी विद डॉटर्स’ से प्रसिद्ध हुए बीवीपुर गांव ने अब एक और नए अभियान की शुरुआत की है. गांव के सरपंच सुनील जागलान के साथ गांववालों ने ठान लिया कि अब बीबीपुर देश से दहेज के नामों निशां मिटा देगा. बीबीपुर हरियाणा का वही गांव है जिसके अभियान ‘सेल्फी विद डॉटर्स’ की प्रधानमंत्री […]
नई दिल्ली. ‘सेल्फी विद डॉटर्स’ से प्रसिद्ध हुए बीवीपुर गांव ने अब एक और नए अभियान की शुरुआत की है. गांव के सरपंच सुनील जागलान के साथ गांववालों ने ठान लिया कि अब बीबीपुर देश से दहेज के नामों निशां मिटा देगा.
बीबीपुर हरियाणा का वही गांव है जिसके अभियान ‘सेल्फी विद डॉटर्स’ की प्रधानमंत्री मोदी ने तारीफ की थी. इसके बाद बीवीपुर ने ‘डिजिटल इंडिया विद् लाडो’ अभियान भी चलाया.
‘सेल्फ़ी टू स्टॉप डाउरी’ अभियान
बीबीपुर गांव के सरपंच ने अब नए अभियान ‘सेल्फ़ी टू स्टॉप डाउरी’ शुरु की है. इसके तहत उन्होंने उन सांसदों, विधायकों, डॉक्टरों, लव मैरिज करने वालों से सेल्फी मांगी है जिन्होंने बिना दहेज के शादी की है. ऐसे दंपत्तियों को 26 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा.