बॉलीवुड स्टार्स के शानदार डबस्मैश वीडियो आए दिन फैन्स का मनोरंजन करते हैं. इस बार महानायक अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' के लिए एक डबस्मैश वीडियो बनाया है.
मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स के शानदार डबस्मैश वीडियो आए दिन फैन्स का मनोरंजन करते हैं. इस बार महानायक अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह की ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए एक डबस्मैश वीडियो बनाया है.
बिग बी के साथ इस डबस्मैश वीडियो में रणवीर सिंह भी हैं. रणवीर अपनी फिल्म को प्रमोट करने बिग बी के शो ‘आज की रात है जिंदगी’ में शामिल होने गए थे, जहां दोनों ने मस्ती की और ये वीडियो बनाया.
रणवीर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
Now this .. is Epic !!! :))) the Biggest ‘B’ of all @SrBachchan #BajiraoMastani pic.twitter.com/AUhO1OJslC
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 25, 2015