Advertisement

राहुल द्रविड़ की विदाई तय! BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए मांगे आवेदन

Indian Team Head Coach Applications: BCCI ने विज्ञापन जारी करते हुए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं। भारतीय पुरुष सीनियर टीम के मौजूदा हेड राहुल द्रविड़ हैं और उनका कार्यकाल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया को […]

Advertisement
राहुल द्रविड़ की विदाई तय! BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए मांगे आवेदन
  • May 14, 2024 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Indian Team Head Coach Applications: BCCI ने विज्ञापन जारी करते हुए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं। भारतीय पुरुष सीनियर टीम के मौजूदा हेड राहुल द्रविड़ हैं और उनका कार्यकाल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल सकता है, जिसके लिए प्रकिया शुरू कर दी गई है जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई रखी गई है।

BCCI ने जारी किया विज्ञापन

BCCI ने सोमवार की देर रात हेड कोच के प्रत्याशियों के लिए विज्ञापन जारी किए। पद के लिए उम्मीदवार 27 मई, सोमवार को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। नए कोच का चुनाव प्रक्रिया आवेदनों की समीक्षा, उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और चुने गए उम्मीदवारों के मूल्यांकन के ज़रिए किया जाएगा।

क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन?

BCCI ने हेड कोच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ क्वालिफिकेशन और शर्तें रखी हैं, जो कि इस प्रकार हैं-

उस व्यक्ति के पास कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए।

फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश के कम से कम दो साल तक हेड कोच रहे हों।

एसोसिएट सदस्य या आईपीएल टीम या उसके बराबर की अंतर्राप्ट्रीय लीग या फर्स्ट क्लास टीम या राष्ट्रीय ए टीम के कम से कम 3 साल हेड कोच रहे हों।

BCCI लेवल 3 या उसके बराबर का सर्टिफिकेशन होना चाहिए।

व्यक्ति की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए।

Advertisement