Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुशील मोदी के निधन पर PM मोदी, अमित शाह ने जताया दुख, जानें क्या कहा

सुशील मोदी के निधन पर PM मोदी, अमित शाह ने जताया दुख, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. सुशील मोदी गले के कैंसर से संघर्ष कर रहे थे. सोमवार की रात उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. पीएम मोदी ने जताया दुख सुशील मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]

Advertisement
Caste Census
  • May 14, 2024 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. सुशील मोदी गले के कैंसर से संघर्ष कर रहे थे. सोमवार की रात उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.

पीएम मोदी ने जताया दुख

सुशील मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है। आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

पीएम आगे लिखते हैं, वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी।. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!

अमित शाह ने ये कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा है, हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूँ. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया। ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही. उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है.

Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता ने बदला लुक, हेयर कटिंग कराते दिखे राहुल गांधी

Advertisement