Advertisement

Lok Sabha Elections: चुनाव के बीच बीजेपी को लगा झटका, स्वर्ण सलारिया ने थामा AAP का दामन

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता स्वर्ण सलारिया ने आज यानी 13 मई को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर वो नाराज चल रहे थे. बीजेपी में रहते हुए वो गुरदासपुर सीट से […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: चुनाव के बीच बीजेपी को लगा झटका, स्वर्ण सलारिया ने थामा AAP का दामन
  • May 13, 2024 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता स्वर्ण सलारिया ने आज यानी 13 मई को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर वो नाराज चल रहे थे. बीजेपी में रहते हुए वो गुरदासपुर सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी नेता स्वर्ण सलारिया आज यानी सोमवार को आप में शामिल हो गए.

स्वर्ण सलारिया आप में शामिल

आपको बता दें कि बीते महीने बीजेपी की तरफ से गुरदासपुर से पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतारने के बाद स्वर्ण सलारिया ने पार्टी से बगावत कर ली थी. वह गुरदासपुर लोकसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. वहीं आप ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने स्वर्ण सलारिया का पार्टी में स्वागत किया.

गुरदासपुर सीट से साल 2017 का उपचुनाव लड़ा था स्वर्ण सलारिया

बता दें कि स्वर्ण सलारिया ने तत्कालीन सांसद विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर सीट से साल 2017 का उपचुनाव लड़ा था. इस चुनाव में तीन लाख से अधिक वोट पाकर कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने स्वर्ण सलारिया को हरा दिया. सुनील जाखड़ फिलहाल बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख हैं. साथ ही नितिन नंदा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. पंजाब के सीएम ने इन्हें पार्टी में शामिल कराया है.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Advertisement