एक 20 वाले चिप्स के पैकेट में होता है कितना तेल, जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग
बाजार में बिकने वाले चिप्स का पैकेट बाहर से देखने में जितना रंगीन होता है, अंदर से वो उतना ही खतरनाक होता है.
चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर एक चिप्स के पैकेट में कितना तेल होता है और ये स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है.
एक पैकेट चिप्स का वजन 50 ग्राम है तो उसमें इस वजन का लगभग 12 से 13 फीसदी तेल होता है.
वहीं कुछ चिप्स के पैकेट में इस तेल की मात्रा 15 पर्सेंट से भी ज्यादा होती है.
हाल ही में विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने एक स्टेटस रिपोर्ट जारी की है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 5 अरब लोगों का जीवन ट्रांस फैट्स ने घटा दिया है और अब वो लोग दिल की बीमारी के खतरे से जूझ रहे हैं.
चिप्स के पैकेट में इस्तेमाल होने वाला तेल ट्रांस फैट ही होता है. यानी आप जितनी बार एक चिप्स का पैकेट खा रहे हैं, उतनी बार अपना जीवन संकट में डाल रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानको के हिसाब से ट्रांस फैट्स की मात्रा प्रति सौ ग्राम में दो ग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
हालांकि, बाजार में उपलब्ध ज्यादातर प्रोडक्ट इन मानकों पर खरे नहीं उतरते.