दुनिया के इन देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट, जानें फिर विमान कैसे भरते हैं उड़ान?

आज के समय में भागदोड़ भरी जिंदगी में लंबी दूरी के लिए बहुत समय तक ट्रेवल करते रहना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है, ऐसे में फ्लाइट्स से लंबी दूरी बेहद आसान हो जाती है.

क्या आप जानते हैं कि अब भी कुछ देश ऐसे हैं जहां फ्लाइट्स से सफर करना तो दूर की बात है, यहां अब तक एक भी एयरपोर्ट भी नहीं है.

इस देश का नाम अंडोरा है. जो फ्रांस और स्पेन के बीच पाइरेनीस पहाड़ों में स्थित है.

ये पर्यटकों और उत्साही खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय देश है, लेकिन यहां एयरपोर्ट नहीं है.

इसके अलावा दूसरे नंबर पर मोनाको का नाम आता है. अमीरों का देश कहे जाने वाले इस देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.

लिकटेंस्टीन भी अपने मध्यकालीन महलों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां भी कोई एयरपोर्ट नहीं है. वहीं सैन मरिनो, नाउरू भी उन गणराज्यों में से है जहां कोई एयरपोर्ट नहीं है.