Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Goat Life: अब ओटीटी पर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए ‘द गोट लाइफ’ तैयार, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

The Goat Life: अब ओटीटी पर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए ‘द गोट लाइफ’ तैयार, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

मुंबई : साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आडुजीवितम: द गोट लाइफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इसने मलयालम सिनेमा में सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड बनाया और मलयालम में बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज़ 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बन गई है. दरअसल ब्लेसी […]

Advertisement
The Goat Life: अब ओटीटी पर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए ‘द गोट लाइफ’ तैयार, जानें फिल्म कब देगी दस्तक
  • May 13, 2024 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई : साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आडुजीवितम: द गोट लाइफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इसने मलयालम सिनेमा में सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड बनाया और मलयालम में बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज़ 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बन गई है. दरअसल ब्लेसी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से भरपूर समीक्षा मिली, अब बॉक्सऑफिस में रिलीज होने के बाद ये ओटीटी पर भी धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

also read

पीएम मोदी ने पटना साहिब में टेका मत्था, खाना बनाया, अरदासियों को परोसा लंगर

फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार

ये फिल्म अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है. फिल्म 26 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है की ओटीटी वर्जन की अवधि थिएटर वर्जन की तुलना में लंबी होगी, और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर से अभी तक कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है. हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही निर्माताओं द्वारा ओटीटी प्रीमियर की घोषणा की जाने वाली है.

Did Prithviraj Sukumaran Shoot Intimate Scene With A Goat In Aadujeevitham

Aadujeevitham

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

बता दें कि कई नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद ‘द गोट लाइफ’ ने बॉक्सऑफिस में लंबे समय तक दमदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ‘द गोट लाइफ’ मलयालम साहित्यिक दुनिया के अब तक के सबसे लोकप्रिय बेस्टसेलर उपन्यास ‘आडुजीविथम’ पर आधारित है,

जिसका विदेशी सहित 12 विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है. मशहूर लेखक बेन्यामिन द्वारा लिखित ये एक युवक नजीब के जीवन की सच्ची कहानी है, जो 90 के दशक की शुरुआत में विदेश में भाग्य की तलाश में केरल के हरे-भरे तटों से पलायन करता है.

also read

Tech tips: अब आप WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट, आया नया अपडेट

Advertisement