कैसी है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन?
भारत में आज अधिकांश लोग ट्रेनों से सफर करते हैं. यात्रियों के अलावा सामान को भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है और इसमें कितने कोच लगे हुए हैं.
बता दें कि द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है.
यह ट्रेन जून 2001 में चलाई गई थी और इसकी लंबाई करीब 4.6 मील यानी 7.353 किमी थी.
द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन 7.3 किमी लंबी थी. ये लंबी रेलगाड़ी के साथ दुनिया की सबसे लंबी और भारी मालगाड़ी थी.
इस ट्रेन में 682 डिब्ल लगे थे, जिसे खींचने के लिए आठ मजबूत जनरल इलेक्ट्रिक एसी 6000 सीडब्लू डीजल लोकोमोटिव लगाए गए थे.
इस ट्रेन ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड का 275 किमी का सफर 10 घंटे चार मिनट में पूरा किया था.
बता दें कि आज भी बीएचपी आयरन ओर ट्रेन चलती है. इसमें 270 डिब्बे लगे हुए हैं, जिन्हें चार डीजल लोकोमोटिव इंजन खींचते हैं.
यह ट्रेन करीब 38,000 टन लौह अयस्क लेकर जाती है. हालांकि पहले सबसे लंबी ट्रेन का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पास था.