नई दिल्ली। Sandeshkhali Case: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने संदेशखाली मामले में बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि टीएमसी ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा तथा पियाली दास समेत कई भाजपा नेताओं के खिलाफ संदेशखाली मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। West Bengal: TMC files complaint […]
नई दिल्ली। Sandeshkhali Case: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने संदेशखाली मामले में बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि टीएमसी ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा तथा पियाली दास समेत कई भाजपा नेताओं के खिलाफ संदेशखाली मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।
West Bengal: TMC files complaint with ECI seeking criminal proceedings against NCW chief Rekha Sharma & BJP leaders including Piyali Das for “commission of serious offences of forgery, cheating, fraud, intimidation & criminal conspiracy upon innocent women of Sandeshkhali.” pic.twitter.com/AhxsxbEG2b
— ANI (@ANI) May 12, 2024
बता दें कि टीएमसी ने अपनी शिकायत में ‘संदेशखाली की निर्दोष महिलाओं पर दबाव बनाकर जालसाजी, धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक साजिश के गंभीर अपराध दर्ज कराने’ के मामले में क्रिमिनल कार्रवाई करने की मांग की है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की रहने वाली तीन महिलाओं में से एक ने बुधवार (8 मई) को टीएमसी नेताओं पर से दुष्कर्म के आरोप को वापस ले लिया है। बता दें कि बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की रहने वाली महिला ने आरोप वापस लेते हुए बताया कि उसके साथ यौन अपराध नहीं हुआ था। महिला ने कहा कि बीजेपी सदस्यों ने एक खाली कागज पर उससे साइन करवाए तथा फिर पुलिस से संपर्क किया था।
पश्चिम बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे का नागरिक, बैरकपुर में पीएम मोदी ने TMC पर बोला हमला
कांग्रेस के गढ़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- रायबरेली में कमल खिला दो, 400 पार..