Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण में 96 सीटों पर कल मतदान, जानें कौन-सी सीट पर होगी वोटिंग

Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण में 96 सीटों पर कल मतदान, जानें कौन-सी सीट पर होगी वोटिंग

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्‍य प्रदेश सहित 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर कल यानी सोमवार (13 मई) को मतदान होना है। बता दें कि इस चरण में पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व सीएम, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता […]

Advertisement
Lok Sabha Election Phase 6 Voting
  • May 12, 2024 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्‍य प्रदेश सहित 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर कल यानी सोमवार (13 मई) को मतदान होना है। बता दें कि इस चरण में पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व सीएम, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता सहित कुल 1717 प्रत्याशियों की किस्‍मत का फैसला होगा।

किन राज्यों में चुनाव?

लोकसभा के चौथे फेज में कल यानी 13 मई को आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 13, मध्‍यप्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड की चार, ओडिशा की चार तथा जम्मू-कश्‍मीर की एक सीट पर मतदान होना है।

इन सीटों पर मतदान

चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान होगा। वहीं मध्‍यप्रदेश की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट पर वोटिंग है। आंध्र प्रदेश की अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगर, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट और चित्तूर और महाराष्ट्र की नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड सीट पर मतदान होना है।

बिहार की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट पर वोटिंग होनी है। ओडिशा की कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर तथा कोरापुट सीट पर मतदान होना है। साथ ही जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट और झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में मतदान है। तेलंगाना की आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निजामाबाद, हैदराबाद, मेडक, मल्काजगीरी, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, भोंगीर, वारंगल, महबुबाबाद और खम्मम सीट पर कल वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल की बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान – दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर तथा बीरभूम सीट पर चौथे चरण में मतदान है।

यह भी पढ़ें-

𝟏𝟎 बरस हो गए, क्या हुआ तेरा वादा? लालू का पीएम मोदी पर निशाना

Advertisement