Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Right Side Steering: जानें भारत में क्यों होती है दाईं ओर ड्राइविंग, गुलामी से जुडी है वजह

Right Side Steering: जानें भारत में क्यों होती है दाईं ओर ड्राइविंग, गुलामी से जुडी है वजह

नई दिल्लीः भारत में रहने वाला कोई व्यक्ति जब अमेरिका जैसे देश की यात्रा करता है तो उसे वहां यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह गाड़ियों की स्टीयरिंग पोजीशन है. दरअसल, अमेरिका में गाड़ियों का स्टीयरिंग बायीं तरफ होता है, जबकि भारत में दायीं तरफ होता है। आइए अब […]

Advertisement
Right Side Steering: जानें भारत में क्यों होती है दाईं ओर ड्राइविंग, गुलामी से जुडी है वजह
  • May 12, 2024 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः भारत में रहने वाला कोई व्यक्ति जब अमेरिका जैसे देश की यात्रा करता है तो उसे वहां यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह गाड़ियों की स्टीयरिंग पोजीशन है. दरअसल, अमेरिका में गाड़ियों का स्टीयरिंग बायीं तरफ होता है, जबकि भारत में दायीं तरफ होता है। आइए अब जानते हैं कि दुनिया भर के कई देशों में गाड़ियों का स्टीयरिंग बाईं ओर क्यों होता है। तो फिर वह भारत में दक्षिणपंथी क्यों हैं और उनका इतिहास गुलामी से कैसे जुड़ा है?

गुलामी से जुड़ा है इतिहास

भारत लम्बे समय तक ब्रिटेन का गुलाम रहा। इस दौरान देश में बहुत कुछ बदल गया जो आज भी जारी है। यातायात नियम और स्टीयरिंग व्हील का स्थान इसी का हिस्सा है। जब घोड़ा-गाड़ी पहली बार इंग्लैंड की सड़कों पर चली, तो बग्घियों का ड्राइवर बाईं तरफ के घोड़े पर बैठता था. ऐसा इसलिए है ताकि सामने वाली बग्घियों आपके करीब से गुजर जाए और आप आगे बढ़ते समय दोनों बग्घियों पर ध्यान दें।

बाद में, जब ब्रिटेन में मोटर कारें पेश की गईं, तो पारंपरिक स्‍टेयरिंग दाहिनी ओर बना रहा। चूंकि उस समय भारत अंग्रेजों का गुलाम था इसलिए यहां स्टीयरिंग व्हील की स्थिति भी दाहिनी ओर रहती थी। आज़ादी के बाद भारत में बहुत कुछ बदला, लेकिन स्‍टेयरिंग पर स्थान बना रहा।

ये हैं इसके कुछ फायदे

इस विषय पर कई अध्ययन किए गए हैं और विशेषज्ञों की राय प्राप्त की गई है। इसकी रिपोर्ट 1969 में भी की गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाईं ओर गाड़ी चलाने से दाईं ओर गाड़ी चलाने की तुलना में कम दुर्घटनाएं होती हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि जब ड्राइवर दाहिनी ओर बैठता है, तो वह गाड़ी चलाते समय पूरी सड़क पर नजर रख सकता है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें –


Allu Arjun: एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज, फैंस के हुजूम की वजह से पैदा हुई थी दिक्कत

Advertisement