Advertisement

अम्बिकापुर के राधा-कृष्ण मंदिर में लाखों की चोरी, अलमारी का तोड़ा ताला

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर का ताला तोड़ अज्ञात बदमाशों ने 487963 रुपये नगद सहित अन्य सामान पार कर दिया. जब मंदिर के पुजारी शुक्रवार को सुबह पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए. इस दौरान चोरों ने मंदिर के गर्भ गृह, आलमारी और मुख्य गेट सहित तीन ताला तोड़कर […]

Advertisement
अम्बिकापुर के राधा-कृष्ण मंदिर में लाखों की चोरी, अलमारी का तोड़ा ताला
  • May 11, 2024 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर का ताला तोड़ अज्ञात बदमाशों ने 487963 रुपये नगद सहित अन्य सामान पार कर दिया. जब मंदिर के पुजारी शुक्रवार को सुबह पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए. इस दौरान चोरों ने मंदिर के गर्भ गृह, आलमारी और मुख्य गेट सहित तीन ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है.

अजिरमा क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं होने से लोगों में आक्रोश का माहौल है. इस संबंध में राधा कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत थलपहाड़ी ने गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने शिकायत में बताया कि मंदिर में प्राप्त रुपये को दान पेटी से निकाल अलमारी में रखा जाता है. जिससे अलमारी में 487963 रुपये रखे हुए थे. अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात मंदिर में दबिश देकर अलमारी में रखा सरा रकम गायब कर दिया.

हाल ही में हुए दो चोरियों पर पुलिस ने नहीं की एफआईआर

वहीं अजिरमा के ग्रामीणों ने बताया कि 24 फरवरी को अज्ञात चोरों ने गांव के युधिष्ठिर के घर ताला तोड़कर नगद छह से सात हजार रुपये की चोरी की थी. इसके बाद 18 अप्रैल को सुभाष कविराज के घर का ताला तोड़कर भी 50 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान गायब किया गया था. ग्रामीणों ने आगे बताया कि इन दोनों घटनाओं में पीड़ित परिवार के द्वारा गांधीनगर थाना में आवेदन दिया गया, लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बजाए कल-परसो कहकर पुलिस वाले टालते रहे. जिसके चलते इन दोनों घटनाओं में अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Advertisement