100 लाख करोड़ में पृथ्वी का सबसे अनोखा शहर बसा रहा सऊदी
सऊदी अरब रेगिस्तान में अब तक की सबसे हाईटेक सिटी नियोम बसाने जा रहा है.
नियोम सिटी प्रोजेक्ट को बनाने में करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 100 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
नियोम शहर एक स्ट्रेट लाइन में 170 किलोमीटर लंबा होगा. इसका एक छोर देश के उत्तरी पश्चिम पहाड़ों पर होगा, तो दूसरा लाल सागर के तट पर.
इस शहर में न कोई कार चलेगी और न ही यहां पर भीड़भाड़ वाली सड़कें दिखेंगी. यहां लोगों की जरूरतों से जुड़ी हर चीजें महज पांच मिनट की दूरी पर मिल जाएंगी.
नियोम शहर का इलेक्ट्रिक सिस्टम, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, इंडस्ट्रीज सब कुछ रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित किया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट के 2045 में पूरे होने की संभावना है. शहर पूरी तरह से बन जाने के बाद इसमें 10 मिलियन यानी 1 करोड़ लोग रह सकेंगे.