Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan: जल संकट के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक, प्रशासन में मचा हड़कंप

Rajasthan: जल संकट के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक, प्रशासन में मचा हड़कंप

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर संभाग में गर्मी बढ़ने के साथ पानी का संकट भी बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी होने की वजह से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है, यहां के लोगों को दूर दराज से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है. डूंगरपुर में बिजली और जल की समस्या […]

Advertisement
Rajasthan: जल संकट के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक, प्रशासन में मचा हड़कंप
  • May 11, 2024 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर संभाग में गर्मी बढ़ने के साथ पानी का संकट भी बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी होने की वजह से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है, यहां के लोगों को दूर दराज से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है. डूंगरपुर में बिजली और जल की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. यहां बिजली के बिना घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.

कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?

इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस विधायक प्रदर्शन किया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. डूंगरपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन पहुंच गए. कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया. इस दौरान प्रदर्शकारियों को घुसने से रोकने के लिए परिसर की बैरिकेटिंग की गई. बता दें कि विधायक गणेश घोघरा अपने समर्थकों के साथ दोपहर को कलेक्ट्रेट पहुंच गए. विधायक गणेश घोघरा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आपको बता दें कि करीब दस मिनट तक प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस विधायक कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पीने का पानी नहीं है. बताया जा रहा है कि गर्मी बढ़ने के साथ लोगों को पानी का संकट भी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Advertisement