Advertisement

अधीर रंजन ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले – नहीं दिख रहा है राम मंदिर का प्रभाव

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी 1999 से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला टीएमसी के प्रत्याशी युसूफ पठान और भाजपा के डॉ. निर्मल साहा से हैं। हालांकि अधीर रंजन चौधरी के अनुसार वो इस बार भी जीत […]

Advertisement
अधीर रंजन ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले – नहीं दिख रहा है राम मंदिर का प्रभाव
  • May 11, 2024 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी 1999 से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला टीएमसी के प्रत्याशी युसूफ पठान और भाजपा के डॉ. निर्मल साहा से हैं। हालांकि अधीर रंजन चौधरी के अनुसार वो इस बार भी जीत हासिल कर रहे हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है।

कम हो रहा मोदी का प्रभाव – अधीर रंजन

तीन चरण की वोटिंग के बाद देश के राजनीतिक हालात को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति तेजी से बदल रही है। पूरे देश में मोदी का असर कम हो रहा है। हर दिन, हर चरणों में अब प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती मिल रही है। वो भी अब नहीं कह सकते हैं कि इस बार जीत हासिल करना उनके लिए आसान है।

नहीं दिख रहा है राम मंदिर का असर

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए अधीर रंजन ने कहा कि विपक्ष से मिल रही चुनौती से वो घबरा गए हैं। इसी कारण से कोई कुछ नहीं कह सकता है। इस बार पुलवामा या बालाकोट जैसा कोई भी मुद्दा नहीं हैं। उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा बनेगा, लेकिन उसका प्रभाव भी कम हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मैं कोई चुनाव विश्लेषक नहीं हूं लेकिन मैं देख पा रहा हूं कि पीएम मोदी अब उतने सहज नहीं है, जितना पहले हुआ करते थे।

यह भी पढ़े-

तिहाड़ से बाहर आते ही भगवान के चरणों में केजरीवाल, हनुमान मंदिर के बाद शनि और नवग्रह मंदिर पहुंचे

Advertisement