नई दिल्ली : भारत समेत दुनियाभर में टेक्नोलॉजी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में जहां एक ओर टेक्नोलॉजी में लगातार बेहतर होती तकनीक लोगों के काम को आसान बना रही है, दूसरी ओर उसी तकनीक का दुरुपयोग हो रहा है, जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ रही हैं. दरअसल इन दिनों में साइबर हमलों में भारी बढ़ोतरी हुई है, और ऐसे में साइबर हमलों की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
also read
Weather Update: दिल्ली में बारिश और तेज हवा का येलो अलर्ट जारी, देखें IMD का ताजा अपडेट
हैकर्स के निशाने पर हैं भारत सरकार की वेबसाइट्स
साइबर हमलों की रिपोर्ट के अनुसार देश में हर दिन 400 से अधिक साइबर हमले होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही के दौरान साइबर हमलों में काफी उछाल दर्ज किया गया है. साइबर हमले आम लोगों पर नहीं, बल्कि संगठनों पर किए जा रहे हैं. साइबर सुरक्षा रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स रिमोट कोड के जरिए संगठनों को निशाना बना रहे हैं, इसकी वजह से लगभग 64 फीसदी संस्थान प्रभावित हुए हैं.
बता दें कि हैकर्स ने सबसे ज्यादा शिक्षा और रिसर्च संस्ठानों को निशाना बनाया है. इसके बाद सरकारी और मिलिट्री संस्थान शामिल रहे, इसके साथ ही हेल्थकेयर, यूटिलिटी, फाइनेंस, संचार, बैकिंग, रिटेल, हार्डवेयर और ट्रांसपोर्ट भी निशाने पर रहा है. ख़बरों के मुताबिक हैकर्स ने एशियाई क्षेत्र में सालाना हिसाब से 16 फीसदी ज्यादा साइबर अटैक किए हैं.
also read