Advertisement

Sarfarosh 2: ‘सरफरोश 2’ का किया ऐलान,एसीपी अजय राठौर की भूमिका में एक बार फिर दिखेंगे आमिर खान

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान और फिल्म ‘सरफरोश’ की टीम 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई थी. जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस सालगिरह में मौजूद थी. फिल्म की सालगिरह के मौके आमिर खान ने फिल्म के दूसरे पार्ट ‘सरफरोश 2’ (Sarfarosh 2) के बारे में घोषणा की और […]

Advertisement
Sarfarosh 2: ‘सरफरोश 2’ का किया ऐलान,एसीपी अजय राठौर की भूमिका में एक बार फिर दिखेंगे आमिर खान
  • May 10, 2024 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान और फिल्म ‘सरफरोश’ की टीम 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई थी. जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस सालगिरह में मौजूद थी. फिल्म की सालगिरह के मौके आमिर खान ने फिल्म के दूसरे पार्ट ‘सरफरोश 2’ (Sarfarosh 2) के बारे में घोषणा की और अपने इस फिल्म ‘सरफरोश’ की सालगिरह को यादगार बना दिया. इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग पीवीआर जुहू, मुंबई में हुई. फिल्मी सागिरह के इवंट ने फैंस और टीम के सदस्यों को पुरानी यादों को ताजा कर दिया. स्टार आमिर खान ने भी मीडिया के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने ‘सरफरोश 2’ के बारे में बड़ी घोषणा की.

सही स्क्रिप्ट के साथ लेकर आएंगे ‘सरफरोश 2’

‘सरफरोश 2’ (Sarfarosh 2) के बारे में आमिर खान ने घोषणा करते हुए आमिर खान ने कहा कि ‘मैं एक बात के बारे में कमिटेड हूं कि हम निश्चित रूप से सही स्क्रिप्ट और सही तरह की फिल्म के साथ आने की बात को गंभीरता से विचार कर रहे हैं. जिसके लिए जॉन आपको यहां काम करना पड़ेगा.’ आमिर खान ने कहा कि सरफरोश 2 बननी चाहिए मुझे भी ऐसा लगता है.’ बताते चलें कि जॉन मैथ्यू मथान ने सरफरोश फिल्म का निर्देशन किया था. और उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.

लम्बे समय के बाद दर्शको को देखने को मिली ‘सरफरोश’

कहा जा सकता है कि बिना किसी शक के, यह स्क्रीनिंग बिल्कुल खास थी. खाफी लम्बे समय बाद दर्शकों को आमिर खान की ‘सरफरोश’ देखने मिली, जो उनकी सबसे बड़ी परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है. जहां ‘सरफरोश 2’ (Sarfarosh 2) की घोषणा ने इसे सच में इस इवेंट को और ज्यादा स्पेशल बना दिया.

ये भी पढ़ेृ- Aamir Khan: आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी को लेकर किया खुलासा, उनकी इस बात से नाराज होकर मारा था थप्पड़

Inkhabar

Advertisement