Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खड़गे ने ऐसा क्या कहा था… जिसपर चुनाव आयोग ने लगाई कड़ी फटकार

खड़गे ने ऐसा क्या कहा था… जिसपर चुनाव आयोग ने लगाई कड़ी फटकार

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग ने कड़ी फटकार लगाई है. ईसी ने खड़गे को सोच-समझकर बयान देने के लिए कहा है. बता दें कि 30 अप्रैल को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण की वोटिंग के फाइनल आंकड़ों को जारी किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे […]

Advertisement
खड़गे ने ऐसा क्या कहा था… जिसपर चुनाव आयोग ने लगाई कड़ी फटकार
  • May 10, 2024 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग ने कड़ी फटकार लगाई है. ईसी ने खड़गे को सोच-समझकर बयान देने के लिए कहा है. बता दें कि 30 अप्रैल को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण की वोटिंग के फाइनल आंकड़ों को जारी किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे.

आंकड़ा जारी करने में नहीं हुई देरी- EC

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में निर्वाचन आयोग ने लिखा कि वोटिंग आंकड़ा जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है. फाइनल वोटिंग डेटा हमेशा से वोटिंग वाले दिन से ज्यादा ही होता है. हम 2019 के चुनाव के बाद से इसे मैट्रिक्स पर अपडेट कर रहे हैं. हमारे डेटा कलेक्ट करने के तरीके में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है.

चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं खड़गे

EC ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ऐसे आरोपों को लगातार चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इन आरोपों से लोगों के बीच में भ्रम की स्थिति पैदा होती है और उससे निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में दिक्कतें होती हैं. नेताओं का ऐसा रवैया मतदाताओं की चुनावी भागीदारी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इससे बड़ी संख्या में चुनाव के लिए काम कर रही टीम के उत्साह में कमी हो सकती है.

खड़गे ने विपक्षी नेताओं को लिखा था पत्र

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7 मई को I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को पत्र लिखा था. इस पत्र में खड़गे ने कहा था कि पहले चुनाव आयोग 24 घंटे के अंदर ही वोटिंग डेटा बता देता था, लेकिन इस बार काफी देर से आंकड़े जारी किए गए. इसकी क्या वजह हो सकती है, इसे लेकर अभी तक चुनाव आयोग के द्वारा कोई सफाई भी नहीं दी गई है. देरी के बाद भी जो चुनाव आयोग ने जो डेटा रिलीज किया है उसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-

‘खड़गे की जुबान फिसलने से खुल गया मोदी-शाह का प्लान…’ अनुच्छेद 371 पर कांग्रेस का बड़ा दावा

जातीय जनगणना के खिलाफ कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने खड़गे को लिखा पत्र, इंदिरा-राजीव का किया जिक्र

Advertisement