Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Lok Sabha Election: बैतूल लोकसभा सीट पर दोबारा वोटिंग, जानें क्या हैं वजह

MP Lok Sabha Election: बैतूल लोकसभा सीट पर दोबारा वोटिंग, जानें क्या हैं वजह

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट में आज दोबारा वोटिंग हो रही है। इलाके के मुलताई विधानसभा सीट के चार पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से ही इन चार बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लाइनें लगी हुई हैं। क्यों हो रहा है दोबारा मतदान? लोकसभा […]

Advertisement
MP Lok Sabha Election: बैतूल लोकसभा सीट पर दोबारा वोटिंग, जानें क्या हैं वजह
  • May 10, 2024 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट में आज दोबारा वोटिंग हो रही है। इलाके के मुलताई विधानसभा सीट के चार पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से ही इन चार बूथों पर मतदाताओं की लम्बी लाइनें लगी हुई हैं।

क्यों हो रहा है दोबारा मतदान?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की बैतूल लोकसभा सीट पर सात मई को वोटिंग हुई थी। वोटिंग खत्म होने के बाद मतदानकर्मी EVM लेकर बस से वापस लौट रहे थे, इस दौरान साईखेड़ा थाना इलाके के सोनोरा गौला के पास रात तकरीबन 11 बजे बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में छह पोलिंग बूथों के कर्मचारी मौजूद थे, जिनके पास ईवीएम के साथ-साथ अन्य चुनावी सामग्री मौजूद थी। आग में चार मतदान केंद्रों की ईवीएम पूरी तरह जल गई थीं। इसी वजह से यहां दोबारा वोटिंग हो रही है।

बैतूल लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के अलावा चार अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि 13 मई को प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग होनी है। जिसमें बाकी बची आठ लोकसभा सीट शामिल है।

यह भी पढ़े-

UN में छाई हॉकी वाली सरपंच नीरू, सीपीडी मीट-2024 में देश का किया प्रतिनिधित्व

Advertisement