Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: विराट कोहली ने पूरे किए 600 रन, हर्षल पटेल ने बुमराह को पछाड़ किया पर्पल कैप पर कब्जा

IPL 2024: विराट कोहली ने पूरे किए 600 रन, हर्षल पटेल ने बुमराह को पछाड़ किया पर्पल कैप पर कब्जा

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। इस शानदार बल्लेबाजी के बाद विराट कोहली फिर से ऑरेंज कैप की रेस में सबसे टॉप पर पहुंच गए हैं। अब विराट कोहली के नाम 12 मैचों […]

Advertisement
  • May 10, 2024 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। इस शानदार बल्लेबाजी के बाद विराट कोहली फिर से ऑरेंज कैप की रेस में सबसे टॉप पर पहुंच गए हैं। अब विराट कोहली के नाम 12 मैचों में 70.44 की एवरेज से 634 रन दर्ज हैं। विराट कोहली ने चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया है। ऋतुराज ने 11 मैचों में 60.11 की एवरेज से 541 रन बनाए हैं। इस तरह विराट कोहली और ऋतुराज के बीच 93 रनों का अंतर हो गया है।

ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी

विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में पहले और दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं। ट्रेविस हेड ने 11 मुकाबलों में 53.30 की एवरेज से 533 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है, जिनके नाम 11 मैचों में 67.29 की एवरेज से 471 रन दर्ज हैं। वहीं, इस सूची में पांचवें नंबर पर सुनील नरेन काबिज है, जिन्होंने 11 मैचों में 41.91 की एवरेज से 461 रन बनाए हैं।

हर्षल पटेल ने बुमराह को पीछे छोड़ किया पर्पल कैप पर कब्जा

वहीं, हर्षल पटेल ने पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है। हर्षल पटेल 12 मैचों में 20 विकेटों के साथ इस सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम 12 मैचों में 16.50 की एवरेज से 18 विकेट दर्ज है। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज वरूण चक्रवर्थी और अर्शदीप सिंह के नाम 16-16 विकेट हैं। टी नटराजन पांचवें और मुकेश कुमार छठे नंबर पर हैं। इन दोनों गेंदबाजों के नाम बराबर 15-15 विकेट दर्ज हैं। बहरहाल, इस वक्त ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास है तो वहीं पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल टॉप पर काबिज हो गए हैं।

यह भी पढ़े-

Watch: कोहली के ‘रॉकेट थ्रो’ ने सबको चौंकाया, शशांक भी रह गए हैरान

Advertisement