Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लड़की को बनाया हवस का शिकार, जिस्म पर लगे 31 टांके, रूह कांप देने वाली वारदात आई सामने…

लड़की को बनाया हवस का शिकार, जिस्म पर लगे 31 टांके, रूह कांप देने वाली वारदात आई सामने…

बांसवाड़ा: हम हर रोज क्राइम की खबरे तो पढ़ते है, लेकिन पढ़ने के चंद सेकंड बाद हम पढ़ा हुआ को भूल जाते है, जिस वजह से हमारे साथ क्राइम हो ही जाता है. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आज की जो स्टोरी वो आपके रोंगटे खड़े कर देने वाली. तो जनाब दिल […]

Advertisement
Girl made victim of lust, got 31 stitches on her body
  • May 9, 2024 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

बांसवाड़ा: हम हर रोज क्राइम की खबरे तो पढ़ते है, लेकिन पढ़ने के चंद सेकंड बाद हम पढ़ा हुआ को भूल जाते है, जिस वजह से हमारे साथ क्राइम हो ही जाता है. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आज की जो स्टोरी वो आपके रोंगटे खड़े कर देने वाली. तो जनाब दिल को थाम के बैठ जाइये, कहीं ऐसा न हो स्टोरी पढ़ने के बाद आप अपना आपा न खोदे. तो चलिए शुरुआत करते है.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दो लड़को ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, वहीं उसने अपनी हवस को पूरा करने के लिए लड़की की उंगलियां को ही काट डाला और जिस्म पर इतने चोट दिए कि  31 टांके लगाने पड़े. बता दें कि लड़की 19 साल की है. जब आरोपियों ने लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो उसने विरोध किया, तब इन लड़को ने पहले तलवार से लड़की का सिर पर मारा और फिर अधमरी हालत में भी उसे चोट पहुंचाते रहे.

 

आरोपी ने उंगलियां काटी

 

बता दें कि लड़की को बुरी तरह से रौंदने के बाद आरोपी ने उसके जिस्म को कई बार तलवार से नुकसान पहुंचाया, फिर उसकी उंगलियों को काटने के बाद वहां से फरार हो गया. वहीं जब लड़की के भाई ने आवाज सुनी तो वह भागकर उसके पास पहुंचा और फिर अस्पताल में एडमिट कराया. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी है.

दरअसल पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में आई हुई थी. जहां हल्दी का रस्म चल रहा था. वहीं हल्दी के खत्म होने के बाद वो अपने घर जा रही थी, तभी थोड़ी ही दूर पर उसे कालू और जीतू नाम के शख्स मिले. वहीं उन्होंने बीच सड़क पर रोका, फिर इसे खींचते हुए कोई सुनसान जगह पर ले जाते है  और रेप करते है, फिर तलवार से हमला कर के उसे अधमरा कर देते है.

 

 

girl image

girl image

 

गिरफ्तार हुआ आरोपी

 

बता दें कि वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. CRPC की धारा 164 के तहत लड़की के बयान दर्ज किए गए. वहीं इसके बाद IPC की धारा 341, 307, 376 डी और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इलाके के रहने वाले डीएसपी ने बताया कि भागे हुए आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी है.

वहीं पुलिस के दौरान एक और बात सामने आई कि लड़की कालूराम को पिछले पांच सालो से जाना करती थी. वहीं कालूराम लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की नहीं चाहती थी. हालांकि इस सब के पीछे शायद यह वजह हो सकती है कि लड़की ने शादी करने के लिए मना कर दिया था, तो कालूराम ने इस वारदात को अंजाम देने के बारे में सोचा होगा.

 

 

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, रेड पड़ी तो हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी कहानी यहां…

ये भी पढ़ें: आप विधायक अमानतुल्लाह खान और बेटे का मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल

 

Advertisement