जानें वंदे भारत ट्रेन से कितनी अलग है वंदे भारत मेट्रो

Fil

15 फरवरी 2019 ही वो तारीख थी, जब वर्षों का इंतजार पुरा हुआ और वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति से चलाया गया.

Fil

अब कुछ समय बाद ये खबर आई कि सरकार वंदे भारत ट्रेन की तरह ही मेट्रो भी चलाएगी.

Fil

आइए जानते हैं कि कैसी है ये मेट्रो, क्या हैं इसकी खूबियां ?

Fil

वंदे मेट्रो वर्तमान में लोकप्रिय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एक कॉम्पैक्ट मॉडल है.

Fil

इस मेट्रो का इस्तेमाल हर दिन एक शहर या दो शहरों में लगने वाले समय को कम करने के लिए किया जाएगा.

Fil

उसके लिए इसका खास डिजाइन तैयार किया गया है. यह मेट्रो 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

Fil

मेट्रो नेटवर्क देश के लगभग 124 शहरों को 100-125 किमी की दूरी से जोड़ेगा.

Fil

मेट्रो में एक अनोखा कोच कॉन्फिगरेशन है. चार कोच एक यूनिट के रूप में काम करेंगे. एक मेट्रो ट्रेन में कम से कम 12 कोच होंगे. इन 12 कोचों के साथ शुरू होगी वंदे मेट्रो.