Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में शिकायत दर्ज, आरोपी बोला- ‘ मैंने पैसे बचाने के लिए…’

सीएम शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में शिकायत दर्ज, आरोपी बोला- ‘ मैंने पैसे बचाने के लिए…’

CM Eknath Shinde Convoy Chased: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में मुंबई पुलिस ने 30 साल के शख़्स के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है। आरोपी ने बताया कि टोल का पैसा बचाने के लिए मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे गया। पुलिस ने बताया कि जिस शख़्स ने सीएम […]

Advertisement
सीएम शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में शिकायत दर्ज, आरोपी बोला- ‘ मैंने पैसे बचाने के लिए…’
  • May 9, 2024 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

CM Eknath Shinde Convoy Chased: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में मुंबई पुलिस ने 30 साल के शख़्स के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है। आरोपी ने बताया कि टोल का पैसा बचाने के लिए मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे गया। पुलिस ने बताया कि जिस शख़्स ने सीएम के काफिले का पीछा किया उसका नाम शुभम कुमार है।

ठाणे से मुंबई जा रहे थे मुख्यमंत्री

सीएम रविवार की रात ठाणे से मुंबई जा रहे थे। तभी बांद्रा वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थी और कॉन्वॉय को रास्ता देने के लिए सी लिंक की लेन 7 और 8 ख़ाली कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि इसी कारण से आरोपी शुभम को उसकी गाड़ी लेन नंबर 6 से ले जाने के लिए कहा गया। लेकिन पुलिस के कहने के बावजूद भी आरोपी ने अपनी गाड़ी 7वें लेन में मोड़ दी।

आरोपी ने खुद को बताया एक्टर

जब शुभम ने अपनी गाड़ी सीएम के कॉन्वॉय के पीछे मोड़ दी जिसके बाद सी लिंक पर ट्रैफ़िक पुलिस ने उसकी गाड़ी को रूकवाया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो शुभम ने अपने आपको अभिनेता बताया। सीएम के कॉन्वॉय में बिना परमिशन जाने की वजह से बांद्रा पुलिस ने शुभम के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी शुभम ने यह भी कहा की उसने टोल का पैसा बचाने के लिए ऐसा किया। जिसके बाद पुलिस शुभम के दावों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े-

15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा दो, पता नहीं चलेगा कहां गए…नवनीत राणा ने ओवैसी को दी धमकी

Advertisement